ई-लर्निंग, डिजिटल लाइब्रेरी व डिजिटल अटेंडेंस शुरू, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आज करेंगे निरीक्षण
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण कोलकाता के चार सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में डिजिटल और ई-लर्निंग की व्यवस्था शुरू की गयी है. इन स्कूलों में अब छात्रों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से पढ़ाया जायेगा. यह व्यवस्था कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद के सदस्य एवं 118 नंबर वार्ड के पार्षद तारक सिंह की पहल से की गयी है. यह डिजिटल व्यवस्था 116, 117 और 118 नंबर वार्ड स्थित चार स्कूलों में लागू की गयी है. इनमें से न्यू अलीपुर के जेके पार्क रोड स्थित हरेंद्र नाथ विद्यापीठ में एक डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की गयी है. वहीं, संबंधित वार्डों के अन्य तीन स्कूलों में भी शीघ्र डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था की जायेगी. तारक सिंह ने बताया कि मंगलवार को राज्य के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विनोद कुमार हरेंद्र नाथ विद्यापीठ की डिजिटल लाइब्रेरी का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी के संचालन के लिए वह शिक्षा विभाग से तीन से चार महीने के लिए एक विशेषज्ञ व्यक्ति उपलब्ध कराने का अनुरोध करेंगे. हालांकि, उस विशेषज्ञ के वेतन का भुगतान वह स्वयं करेंगे. इन सभी स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम भी लागू किया गया है. इसके तहत जैसे ही छात्र स्कूल में प्रवेश करेंगे, उनके अभिभावकों के मोबाइल फोन पर संदेश पहुंच जायेगा कि उनका बच्चा या बच्ची विद्यालय पहुंच चुका है. सिंह ने बताया कि इन स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के लिए ई-लर्निंग, जबकि मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के छात्रों के लिए डिजिटल लर्निंग की व्यवस्था की गयी है.
उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोलकाता की सांसद माला राय ने इन स्कूलों के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया है, जबकि ई-लर्निंग, डिजिटल लर्निंग और डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़ा खर्च तारक सिंह ने स्वयं वहन किया है. बताया गया कि ये सभी विद्यालय बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के हैं और सरकारी सहायता प्राप्त हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

