सभी आरोपी उत्तर 24 परगना के निवासी
संवाददाता, बैरकपुर.
नैहाटी स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म से गुरुवार को आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 77 किलोग्राम गांजा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम सहदेव दास, अर्घ्य घोष, कौशिक हाल्दार और अवेध मंडल हैं. चारों से पूछताछ की जा रही है.
बताया जाता है कि ये चार संदिग्ध हालात में गुरुवार को प्लेटफार्म पर घूम रहे थे. उन्हें इस तरह घूमता देख विशेष अभियान चला रही आरपीएफ और जीआरपी को शक हुआ. फिर चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की कोशिश की गयी, तो एक ने भागने की कोशिश की. फिर चारों को पकड़ लिया गया. वे टूरिस्ट बैग लेकर प्लेटफार्म पर घूम रहे थे. उनके बैगों की तलाशी लेने पर उनके पास से 77 किलोग्राम गांजा बरामद हुए, जो वे बैग के अंदर छिपा कर रखे थे.
आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि ये सभी आरोपी उत्तर 24 परगना के ही निवासी हैं. ये कूचबिहार से गांजा की तस्करी कर ला रहे थे, यहां ट्रेन से उतरने के बाद वे लोकल ट्रेन पर सवार होने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही चारों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार चारों से पूछताछ की जा रही है. रेलवे पुलिस उनके गांजा रैकेट से जुड़े लोगों के बारे में पता लगा रही है. बरामद गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

