लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने जांच शुरू कर किया अरेस्ट अदालत ने चारों आरोपियों को 25 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा कोलकाता. गिरीश पार्क इलाके में स्थित एक बैंक के पास खड़े होकर हाथ की सफाई कर एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये गायब करने के आरोप में लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने चार युवकों को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बजरंगी साव, छोटू कुमार, दीपक कुमार और सांगी साव बताये गये हैं. यह घटना कुछ दिन पहले गिरीश पार्क इलाके में हुई थी. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत गिरीश पार्क थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि विवेकानंद रोड स्थित एक बैंक में पैसा जमा करने गया था. अचानक चार युवकों ने उसे घेर लिया और बातों जाल में फंसाकर उसके बैग से 50 हजार रुपये गायब कर दिये. आगे जाकर बैंक से रुपये गायब मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत गिरीश पार्क थाने में दर्ज कराई. आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश करने पर आरोपियों को 25 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है