13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेशी होने के बावजूद पूर्व पंचायत प्रमुख का नाम वोटर लिस्ट में

बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और नाम बदलने का आरोप के बावजूद मालदह जिले के हरिश्चंद्रपुर में रसीदाबाद की पूर्व पंचायत प्रमुख लवली खातून का नाम मसौदा मतदाता सूची से नहीं हटा.

कोलकाता. बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और नाम बदलने का आरोप के बावजूद मालदह जिले के हरिश्चंद्रपुर में रसीदाबाद की पूर्व पंचायत प्रमुख लवली खातून का नाम मसौदा मतदाता सूची से नहीं हटा. लवली का असली नाम नासिया शेख है. आरोप है कि बिना पासपोर्ट के ही अवैध रूप से वह भारत में दाखिल हुईं. फिर अपनी पुरानी पहचान मिटा दी. पिता का नाम भी बदल लिया. 2015 में भारत में उनका वोटर कार्ड जारी हुआ. 2018 में जन्म प्रमाण पत्र जारी हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, दस्तावेजों में नासिया के पिता का नाम शेख मुस्तफा है. लेकिन आरोप है कि लवली के पिता का नाम शेख मुस्तफा नहीं है.

असली नाम जमील बिश्वास है. इस संबंध में कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला भी हुआ. बाद में लवली खातून को पंचायत प्रमुख के पद से हटा दिया गया.एसआइआर शुरू होने के बाद लवली खातून एन्यूमरेशन फॉर्म भरेंगी या नहीं, इसको लेकर अटकलें लग रही थीं.

आरोप लगा कि बीएलओ पर दबाव डालकर एन्यूमरेशन फॉर्म जमा करवाया गया और मंगलवार को मसौदा सूची जारी होने के बाद देखा गया कि लवली खातून का नाम हटाया नहीं गया है. मालदह जिले में दो लाख से अधिक नाम रद्द हुए हैं. इंग्लिशबाजार में भी करीब 24 हजार नाम हटे हैं. इंग्लिशबाजार और पुरातन मालदा नगरपालिका क्षेत्र में भी कई नाम हटे हैं. यहां तक कि अचानक ही कुछ इलाकों में कई परिवार गायब हो गये.

मंगलवार को मसौदा मतदाता सूची जारी होने के बाद दावा किया जा रहा है कि असली मतदाताओं के नाम भी किसी न किसी गलती से हट गये हैं. और यहीं से सवाल उठ रहा है कि बांग्लादेशी होने के तमाम सबूतों के बावजूद लवली खातून का नाम रद्द क्यों नहीं हुआ?

उस बूथ के बीएलओ मुजिबुर रहमान ने कहा कि उनका (लवली खातून) फॉर्म जमा किया गया था. मेरे बूथ में 34 लोगों के नाम हटे हैं. लवली खातून का नाम नहीं हटा. मैंने सिर्फ फॉर्म लिया था. उन्होंने फॉर्म भरकर जमा किया था. मुझे दस्तावेज सत्यापन का निर्देश नहीं दिया गया था. उन्होंने फॉर्म भरकर जो दिया है, वही लिया है. सबका इसी तरह फॉर्म जमा लिया है. बीएलओ का कहना है कि अब क्या होगा, यह सरकार जानती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel