7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चादर चोरी के आरोप के बाद तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा नेता के घर दिया कंबल

मृण्मय मजूमदार ने फंसाने का आरोप लगाते हुए आरपीएफ जीआरपी, हावड़ा डीआरएम और रेल मंत्री से की शिकायत

मृण्मय मजूमदार ने फंसाने का आरोप लगाते हुए आरपीएफ जीआरपी, हावड़ा डीआरएम और रेल मंत्री से की शिकायत हुगली. एक्सप्रेस ट्रेन में चादर चोरी के आरोप का कथित वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता व अधिवक्ता मृण्मय मजुमदार को लेकर सियासी विवाद तेज हो गया है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है. इस बीच हुगली–श्रीरामपुर युवा तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रियंका अधिकारी भाजपा नेता के चुंचुड़ा धरमपुर गंगातला स्थित उनके आवास पर पहुंचीं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर के बाहर आवाज लगाने के बावजूद जब कोई बाहर नहीं आया, तो युवा तृणमूल नेतृत्व की ओर से प्रतीकात्मक विरोध जताया गया. एक कंबल और गुलाब का फूल घर के गेट पर टांग दिया गया. साथ ही वहां दिये गये पत्र में लिखा गया कि हुगली जिला तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से उस भाजपा नेता के घर कंबल दिया जा रहा है, जिन्हें ट्रेन में कंबल चोरी करते देखा गया है. पत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की सीख का उल्लेख करते हुए कहा गया कि जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना पार्टी की विचारधारा है, इसलिए विनम्रतापूर्वक कंबल भेंट किया गया. गौरतलब है कि यह घटना मंगलवार की बतायी जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. उधर, मृण्मय मजूमदार ने बैंडेल आरपीएफ, जीआरपी, हावड़ा डीआरएम और रेल मंत्री को पत्र लिखकर साजिश के तहत फंसाने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. मामले को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel