24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल दौरा कल से

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जायेंगी और उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य उत्तर बंगाल के लोगों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच को मजबूत करना, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना और क्षेत्र में प्रशासनिक प्रगति की समीक्षा करना है.

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जायेंगी और उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य उत्तर बंगाल के लोगों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच को मजबूत करना, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना और क्षेत्र में प्रशासनिक प्रगति की समीक्षा करना है.

राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 19 मई को कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंचेंगी और पहुंचने के बाद ही एमएसएमइ सेक्टर के उद्योगों के विकास के लिए आयोजित सिनर्जी कार्यक्रम में भाग लेंगी. यह कार्यक्रम सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें उद्योगपति, व्यापार निकाय और राज्य के विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों सहित पूरे उत्तर बंगाल से औद्योगिक हितधारकों के चर्चा में भाग लेने की उम्मीद है.

इस संबंध में उत्तर बंगाल उद्योग संघ (एनबीआइए) के महासचिव सुरजीत पॉल ने कहा : हम मुख्यमंत्री के समक्ष पर्याप्त बुनियादी ढांचे की कमी, उद्योग स्थापित करने के लिए सस्ती जमीन की आवश्यकता और कम बिजली दरों की मांग जैसी प्रमुख चिंताओं को उठायेंगे. हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क (एचएचटीडीएन) के सचिव सम्राट सान्याल ने सिलीगुड़ी में एक कन्वेंशन सेंटर बनाने के फैसले का स्वागत किया.

उन्होंने कहा : हम एयर टरबाइन फ्यूल टैक्स को शून्य करने, हवाई किराये को विनियमित करने, पर्यटकों के लिए वन परमिट फिर से जारी करने और हेरिटेज होलोंग बांग्ला फिर से शुरू करने सहित कई सुझाव पेश करेंगे.

बताया गया है कि 20 मई को मुख्यमंत्री को जलपाईगुड़ी जिले के ओडलाबाड़ी में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी, जहां से वह उत्तर बंगाल के लोगों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायेंगी. इसके बाद मुख्यमंत्री 21 मई को सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल शाखा सचिवालय उत्तरकन्या में एक उच्चस्तरीय प्रशासनिक समीक्षा बैठक करेंगी, जिसमें उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, कालिम्पोंग के डीएम, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे. वहीं, मालदा, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर के प्रतिनिधि वर्चुअली शामिल होंगे. इस बैठक में गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) का प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel