23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर भारत के राज्यों में हो रही भारी बारिश का बंगाल में भी असर : सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को उत्तर कोलकाता में हाथीबागान सार्वजनिन दुर्गापूजा समिति के उद्घाटन समारोह में उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश पर गहरी चिंता व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर भारत के राज्य में हो रही भारी बारिश का असर पश्चिम बंगाल पर पड़ रहा है.

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को उत्तर कोलकाता में हाथीबागान सार्वजनिन दुर्गापूजा समिति के उद्घाटन समारोह में उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश पर गहरी चिंता व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर भारत के राज्य में हो रही भारी बारिश का असर पश्चिम बंगाल पर पड़ रहा है.

हमारे राज्य में भी बारिश हो रही है और इसी बीच फरक्का बैरेज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से यहां कई जिलों में बाढ़ आने की आशंका पैदा हो गयी है.

मौसम विभाग द्वारा पूजा के दौरान इस बार भारी बारिश की भविष्यवाणी पर मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि बारिश में बिल्कुल भी न भीगें. भयंकर फ्लू है. अगर आप इस बारिश में भींग गये, तो कुछ दिनों तक पूजा का आनंद नहीं ले पायेंगे. सीएम ने कहा कि हम मां दुर्गा से यही प्रार्थना करते हैं कि पूजा के कुछ दिन सभी लोग अच्छे से बितायें.

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में हर जगह बारिश हो रही है और सारा पानी मां गंगा के जरिए फरक्का से हमारे यहां आ रहा है. सीएम ने कहा कि झारखंड में भी बारिश हो रही है, इसलिए पानी आ रहा है.उन्होंने रविवार को आने वाले उच्च ज्वार पर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूजा समितियां मूसलाधार बारिश में पंडालों का काम पूरा कर रही हैं, वह सराहनीय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेकता में एकता, यही बंगाल की पहचान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel