कोलकाता. उत्तर बंगाल में माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने परिवहन नगर इलाके में अभियान चलाकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशों के नाम मनीष तमांग (23), मनमोहन बर्मन (22), विकास चंद्र राय (32) पशुनाथ बर्मन (28) और विश्वजीत विश्वास (18) हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई हथियार व एक मोटरसाइकिल जब्त की है. सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात बदमाश माटीगाड़ा बाजार इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम की योजना बनाने के लिए परिवहन नगर में इकट्ठा हुए थे. इसकी सूचना माटीगाड़ा थाने की पुलिस को मिलते ही पुलिस ने अभियान चला कर पांचों बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं, कई बदमाश मौके से फरार हो गये. इस दौरान पुलिस ने हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद किया. माटीगाड़ा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. फिहला पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

