कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जीवनतला थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सूचना के आधार पर जीवनतला थाना अंतर्गत घुटियारी शरीफ पुलिस फांड़ी की टीम ने स्थानीय अस्पताल के पास से पांच लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सुकुमार रूईदास को खबर मिली थी कि करीब 20 लोग हथियारों के साथ इलाके में जुटे हैं और संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं. सूचना के बाद तुरंत छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस को देखकर कई आरोपी भाग निकले, लेकिन पांच को मौके पर ही पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हबीब लश्कर (24), सोहेल मोल्ला (15), अकबर मोल्ला (19), शाहिद शेख (29) और अरमान आलम (19) के रूप में हुई है. पुलिस ने एक सात एमएम ऑटोमैटिक पिस्तौल भी बरामद किया, जो अमेरिका में निर्मित बताया जा रहा है. इसके अलावा सात एमएम जिंदा कारतूस, एक लोहे का रॉड, एक भुजाली, दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

