संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन ने महानगर में पॉकेटमारी की तीन अलग-अलग घटनाओं की जांच में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जोड़ासांको थाने में बबलू घोष (35) नामक युवक ने शिकायत दर्ज करायी थी कि 22 जुलाई को बस में यात्रा के दौरान उसके जेब से 20 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. जांच में पुलिस ने तिलजला निवासी साहिल परवेज (29) को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 14.5 हजार रुपये बरामद कर लिये हैं. अन्य घटना जोड़ाबागान थाना क्षेत्र की है. उक्त थाने में शुभंकर डाकुआ (33) ने 50 हजार रुपये चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. जांच में पुलिस ने गत बुधवार को सरफराज आलम, राजू खान और मैदुल इस्लाम चौधरी को दबोचा. इधर, 26 मई को मैदान थाने में आशीष कुमार शर्मा (42) ने अपने मोबाइल फोन चोरी की शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में मोहम्मद अकील उर्फ गब्बर (51) को नारकेलडांगा इलाके से गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

