16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मुद्रा योजना के नाम पर साइबर ठगी, गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर फर्जी लोन दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को कोलकाता साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कार्रवाई. पूर्व जादवपुर इलाके में छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा गया

संवाददाता, कोलकाता

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर फर्जी लोन दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को कोलकाता साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, मामले में पहले से हिरासत में लिये गये कुछ आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गत शुक्रवार को पूर्व जादवपुर थाना क्षेत्र के निताई नगर इलाके में स्थित एक इमारत के दूसरे तल में छापेमारी की गयी. इस दौरान गिरोह के पांच सदस्य पकड़े गये, जो पीएम मुद्रा योजना के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आमिर खान (32) बिहार, गया का निवासी; रथिन सीडी (26), मोहम्मद निजामुद्दीन सिद्दीकी (36), विलास शिंदे (44) और मधुसूदन एचआर (31) कर्नाटक के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी के रूप में हुई है. छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से आठ एंड्रॉयड मोबाइल और छह की-पैड मोबाइल जब्त किये गये, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था. पुलिस को उम्मीद है कि इन मोबाइलों से महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य प्राप्त होंगे.

सात जनवरी को दर्ज की गयी थी ठगी की शिकायत

ठगी की शिकायत सात जनवरी को कोलकाता पुलिस साइबर थाने में दर्ज की गयी थी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि गिरोह ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66, 66सी, 66डी, 84बी, 43 और भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 61(2), 319(2), 318(4), 336(2), 336(3), 338 और 340(2) का उल्लंघन किया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है और इसके तार किन-किन राज्यों से जुड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel