कोलकाता. कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने सियालदह स्टेशन के निकट बैठक खाना रोड के पास अत्याधुनिक हथियार के साथ पांच आर्म्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम शिव शंकर यादव (26), राहुल यादव (27), आदित्य मौर्या (20), देवांक गुप्ता (24) और रुकेश साहनी (30) हैं. सभी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं. इनके कब्जे से दो अत्याधुनिक हथियार और 15 राउंड कारतूस बरामद हुए हैं. एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि उन्हें खबर मिली थी कि अन्य राज्य से सियालदह स्टेशन के पास हथियार के साथ कुछ युवक इसकी सप्लाई करने आनेवाले हैं. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम विभिन्न इलाकों में निगरानी कर रही थी. अचानक बैठक खाना रोड पर एक ऑटो से पांच युवकों को उतरते हुए देखा गया. सभी के पास बैग मौजूद था. उनकी गतिविधि देखकर संदेह होने पर एसटीएफ की टीम ने सभी को पकड़ने की कोशिश की, इसी दौरान वे पुलिस को देखते ही भागने लगे. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. जिसके बाद काफी मशक्कत कर पांचों आर्म्स सप्लायरों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है