आग लगने की घटनाओं में कोई हताहत नहीं
कोलकाता. दीपावली की रात को महानगर के एकाधिक जगहों पर कहीं कमरे में तो कहीं गोदाम में तो कहीं दुकान में आग लगने से कुछ समय तक अफरातफरी की स्थिति व्याप्त रही. हालांकि किसी भी अग्निकांड की घटना को बड़ा आकार लेने के पहले ही दमकलकर्मियों ने उसे काबू में कर लिया.सर्वे पार्क के कमरे में लगी आग
आग लगने की पहली घटना पूर्व जादवपुर थानाक्षेत्र में स्थित ग्रीन पार्क में चार मंजिली इमारत की दूसरी मंजिल पर सोमवार रात की है. यहां कमरे के भीतर आग लगने की जानकारी पाकर लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. तुरंत दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. आग कैसे लगी थी, इससे जुड़े कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं पहुंची.न्यू अलीपुर में कमरे में लगी आग
आग लगने की पांचवीं घटना महानगर के न्यू अलीपुर इलाके में हुई. यहां कमरे में आग लगने से अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर सोमवार देर रात लगी. खबर पाकर दमकल विभाग की एक गाड़ी के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग कैसे लगी, इससे जुड़े कारणों का पता लगाया जा रहा है.तालतला में कार में लगी आग
आग लगने की एक और घटना महानगर के तालतला इलाके की है. यहां सड़क किनारे पार्क की गयी प्राइवेट कार में आग लगने से वहां कुछ समय के लिए लोग आतंकित हो गये. घटना की खबर पाकर दमकल की एक गाड़ी के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. कार की इंजन में यांत्रिक गड़बड़ी होने के कारण आग लगने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है.श्यामपुकुर : गोदाम में आग तीन घंटे में आयी काबू में
आग लगने की दूसरी घटना उत्तर कोलकाता के श्यामपुकुर थानाक्षेत्र में स्थित विश्वंबर मल्लिक लेन की है. यहां मूर्तियों की सजावट में इस्तेमाल होने वाले सामान के गोदाम में आग लगने से कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग लगने की जानकारी पाकर दमकल विभाग की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.स्पोर्ट्स उपकरण बेचने की दुकान में लगी आग
आग लगने की तीसरी घटना मोचीपाड़ा थानाक्षेत्र में स्थित एमजी रोड में स्पोर्ट्स मटेरियल बेचने की दुकान में आग लगने से वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. खबर पाकर दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और लगभग दो घंटे में आग पर काबू पा लिया. आग कैसे लगी थी, इससे जुड़े कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आग लगने के कारण इलाके के लोग काफी देर तक आतंकित थे. धीरे-धीरे स्थिति को सामान्य किया गया.इंटाली : छत पर रखे लकड़ी के ढेर में लगी आग
आग लगने की चौथी घटना महानगर के इंटाली इलाके में हुई. यहां चार मंजिली निर्माणाधीन इमारत की छत पर रखे हुए लकड़ी के बंडल में आग लगने से वहां अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग लगने की खबर पाकर दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. दमकलकर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि किसी पटाखे की चिंगारी लकड़ी में गिरने से उसमें आग लग गयी होगी. इस घटना में कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

