कोलकाता. मध्य कोलकाता के पोद्दार कोर्ट के पास तिरहट्टी बाजार इलाके में बहुमंजिली एक इमारत में बुधवार की रात आग लग गयी. आग तीसरी मंजिल की खिड़की से बाहर निकलते देखा गया, जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इमारत से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इधर, दमकल विभाग के पांच इंजन मौके पर लाए गये. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी रहा. इमारत के नीचे और अंदर इलेक्ट्रिक और अन्य सामानों की कई दुकानें थीं, जिससे आग फैलने का खतरा बना हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. नुकसान की मात्रा भी अभी तक साफ नहीं है. हालांकि, दमकल कर्मी पूरे प्रयास में जुटे हैं कि आग आसपास की दुकानों में न फैले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

