प्रतिनिधि, मगराहाट.
दक्षिण 24 परगना जिले के मगराहाट रेलवे स्टेशन पर एक अनधिकृत दुकान में सोमवार को आग लग गयी. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल के बरुईपुर-डायमंड हार्बर सेक्शन के मगराहाट स्टेशन पर अपराह्न 2.48 बजे आग लगने की सूचना मिली.
अधिकारी ने बताया कि बरुईपुर-डायमंड हार्बर सेक्शन पर सुरक्षा कारणों से रोकी गयी ट्रेन सेवाएं आग बुझाये जाने के बाद बहाल कर दी गयीं. आग लगने के कारण ट्रेन सेवा बंद कर दी गयी थी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मगराहाट स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गयी. इसके बाद आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी व मगराहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया. घटना को लेकर स्टेशन परिसर इलाके में अफरा-तफरी मच गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है