प्रतिनिधि, बनगांव.
गाइघाटा थाना क्षेत्र के ठाकुरनगर स्थित रेल कॉलोनी में बुधवार देर शाम भयावह आग लग गयी, जिसमें एक घर और आइसीडीएस स्कूल पूरी तरह से जल गये. एक अन्य घर भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है. जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम इलाके की सुमन बाला के घर से लोगों ने आग की लपटें निकलती देखीं. उस वक्त घर में कोई नहीं था. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल कर पास के एक आइसीडीएस स्कूल को भी अपनी चपेट में ले लिया. खबर पाकर गोबरडांगा दमकल विभाग से एक इंजन मौके पर पहुंचा. रास्ता संकरा होने के कारण दमकल का इंजन घटनास्थल तक नहीं जा सका. अंत में दमकलकर्मियों ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर घरों में लगे मोटर और बाल्टियों की मदद से आग बुझायी.
घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग में एक घर व आइसीडीएस स्कूल जलकर क्षतिग्रस्त हो गये. एक अन्य घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ. दमकल अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी. खबर मिलने के बाद गाइघाटा पंचायत समिति अध्यक्ष इला बागची व मतुआ मातृ सेना की अध्यक्ष सोमा ठाकुर समेत अन्य पहुंचे और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

