कोलकाता. कोलकाता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में बुधवार को आग लग गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज स्ट्रीट स्थित परिसर की ग्रीन बिल्डिंग के पास कूड़े के ढेर में दोपहर करीब एक बजे मामूली आग देखी गयी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया इस आग का कारण सिगरेट के जलते हुए टुकड़ों को माना गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के दो इंजन मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया.
आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

