हावड़ा. शुक्रवार को हावड़ा के निबरा कन्वर्टेड जूनियर बेसिक स्कूल में छात्रों को फाइलेरिया की दवा दी गयी. आशा कर्मियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्कूल में मौजूद रहे. आरोप है कि दवाइयों की खुराक खाने के बाद कुछ बच्चे अस्वस्थ हो गये, जिसके बाद अभिभावकों ने दवा खिलाने से मना कर दिया. घटना को लेकर स्कूल में तनाव व्याप्त हो गया. छात्रों के अभिभावक स्कूल में आ गये और उनका गुस्सा फूट पड़ा. उनका कहना था कि छात्रों को जबरन यह दवा दी गयी. अभिभावकों से पहले परामर्श नहीं लिया गया. अगर इस दवा के सेवन से कुछ गंभीर हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. इस घटना की खबर इलाके में फैलने ही डोमजूर थाने की पुलिस और आरएएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. कार्यवाहक प्रभारी शिक्षक अमर चटर्जी ने कहा कि किसी भी छात्र को जबरन दवा नहीं दी गयी. शिक्षकों ने भी यह दवा ली है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हावड़ा में फाइलेरिया का एक मरीज पाया गया था, जिसके बाद जिला प्रशासन तत्पर हुआ और सभी स्कूलों में बच्चाें को फाइलेरिया की खुराक देने लिए अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है