कोलकाता. सॉल्टलेक के वेबेल मोड़ इलाके में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला आइटी कर्मचारी की मौत हो गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची इलेक्ट्रानिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने बस को जब्त करते हुए चालक व कंडक्टर को हिरासत में ले लिया. मृतका का नाम रजनी महतो (25) है. वह धापा के माठपुकुर की निवासी थी. वह ऐप आधारित एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. सुबह करीब 10 बजे वेबेल मोड़ के पास से गुजर रही थी. उसी समय सांतरागाछी-बारासात रूट की एक बस ने रजनी को कुचल दिया. घायल अवस्था में उसे विधाननगर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. घटना के बाद गुस्साए लोगों के विरोध के कारण कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या थी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है