खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना के षडरंग के दरखोली इलाके से पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में पिता – पुत्र को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में गौरचंद्र माइती और सुशोभन माइती शामिल हैं. गौरतलब है कि दो दिन पहले दरखोली इलाके में सड़क के किनारे से एक युवक का शव बरामद हुआ था. मृतक के परिजनों ने करंट लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया था. उल्लेखनीय है कि गौरचंद्र माइती का दरखोली इलाके में एक तालाब है. तालाब से मछलियों की चोरी न हो इस वजह से तालाब के चारों ओर बिजली के तार वाला बाड़ लगा कर रखा था. मृत युवक की मां ने दोनों पिता -पुत्र के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए हत्या का आरोप लगाया था. घटना की जांच कर रही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

