कोलकाता.
राज्य सरकार ने सुंदरवन के सुदूर इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए विशेष पहल शुरू करने का फैसला किया है. राज्य सरकार द्वारा इन क्षेत्रों में फ्लोटिंग मेडिकल सर्विस शुरू की जायेगी, जिसके तहत डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को लांच के माध्यम से सुंदरवन के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जायेगा. गौरतलब है कि उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना दोनों जिलों में कई ऐसे द्वीप हैं, जहां एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती. बशीरहाट अनुमंडल के हिंगलगंज प्रखंड के कुछ इलाकों में फ्लोटिंग हेल्थ यूनिट की पहल पहले ही शुरू की जा चुकी है. गरीब लोगों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना, दोनों जिलों के कई इलाके द्वीपों या नदियों से घिरे हैं, जहां लांच या नौका ही परिवहन का मुख्य साधन हैं, इसलिए राज्य सरकार अब बोट या लांच पर स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करना चाहती है, जिससे यहां मरीजों की प्राथमिक जांच और टीकाकरण की सुविधाएं के साथ-साथ मां-बच्चों के चिकित्सा से संबंधित कुछ सेवाएं शुरू की जा सके.इन फ्लोटिंग मेडिकल सेंटर में रक्त और मधुमेह जांच जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही महिलाओं को मुफ्त दवाइयां, आहार, निदान और रेफरल सेवाएं भी प्रदान की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है