प्रतिनिधि, बैरकपुर.
कुछ बाहरी अपसंस्कृति बंगाल में दंगा लगाने की कोशिश कर रही हैं. यह कहना है बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक का. उन्होंने शनिवार को कांचरापाड़ा के आरपी स्कूल के रेलवे मैदान में बांग्ला नववर्ष के उत्सव का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी, कांचरापाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी, हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष समेत कई पार्षद उपस्थित थे. मौके पर पार्थ भौमिक ने बंगाल में वर्तमान जंगीपुर के हालात को लेकर कहा कि बंगाल में कुछ बाहरी अपसंस्कृति है, जो बंगाल में दंगा लगाने की कोशिश कर रही है. लेकिन ममता बनर्जी के रहते ऐसा कुछ नहीं होगा. बंगाल में रहनेवाले सभी इसका जवाब देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

