22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व रेलवे का लक्ष्य प्राप्त करने में पदोन्नत अधिकारियों का उत्कृष्ट योगदान : जीएम

पूर्व रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ (इआरपीओए) की कार्यकारी समिति की बैठक शुक्रवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्व रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ की कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न

कोलकाता. पूर्व रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ (इआरपीओए) की कार्यकारी समिति की बैठक शुक्रवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में हुई. इसमें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर, अतिरिक्त महाप्रबंधक सुमित सरकार, प्रमुख वित्तीय सलाहकार शरत भाटिया, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फिरदौसी के साथ-साथ पूर्व रेलवे के अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और अधिकारीगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने नियमों के प्रावधानों के अनुसार योग्य अधिकारियों के लिए समय पर पदोन्नति के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रेरणा के लिए और रेलवे की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऐसे कदम आवश्यक हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि उठायी गयी चिंताओं की समीक्षा की जाएगी और उचित विचार के लिए मंत्रालय को भेजा जाएगा. उन्होंने पूर्व रेलवे के लक्ष्यों को प्राप्त करने में पदोन्नत अधिकारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान की भी सराहना की. सत्र के दौरान सेवानिवृत्त अधिकारियों को महाप्रबंधक ने प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह सौंपा. बैठक की शुरुआत ईआरपीओए के महासचिव देवव्रत बोस द्वारा सभी प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और ईआरपीओए के उपाध्यक्ष कार्तिक सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक के दौरान पूर्व रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ (ईआरपीओए) के अध्यक्ष अभिजीत रे ने वित्तीय और मानव संसाधन – पर पूर्व रेलवे के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रकाश डाला. उन्होंने पदोन्नत अधिकारियों के सामने आने वाले करियर में ठहराव की समस्या की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन के अधिकारी समर्पण और सकारात्मकता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखेंगे. भारतीय रेलवे पदोन्नत अधिकारी महासंघ (आईआरपीओएफ) के महासचिव अमित जैन ने पदोन्नति के अवसरों से संबंधित घटनाक्रमों और मंत्रालय स्तर पर वेतन आयोग से संबंधित चल रही चर्चाओं के बारे में विस्तार से बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel