कोलकाता. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को मोबाइल फोन ले जाने पर तीन छात्रों को कक्षा दसवीं की इतिहास की बोर्ड परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया. सोमवार को इतिहास की परीक्षा थी. बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि गोविंदपुर कालीचरण हाई स्कूल के दो छात्रों को परीक्षा स्थल पर फोन के साथ पकड़ा गया. यह दोनों छात्र दक्षिण 24 परगना के माथुर ज्योतिराम मेमोरियल हाइ स्कूल में परीक्षा देने आये थे. वहीं पर इनको मोबाइल के साथ पकड़े जाने पर परीक्षा से बाहर कर दिया गया. वहीं हिंदी हाइ स्कूल का छात्र उत्तर दिनाजपुर के डालखोला गल्स हाइ स्कूल से परीक्षा के दौरान मोबाइल के साथ पकड़ा गया. इन तीनों छात्रों को डिसक्वालीफाई करते हुए इनकी परीक्षा रद्द कर दी गयी है. ध्यान रहे, परीक्षा से पहले ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने घोषणा की थी कि मोबाइल के साथ पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. छात्रों को परीक्षा से बाहर कर दिया जायेगा. परीक्षा स्थल पर इनविजिलेटर्स को भी फोन ले जाने पर प्रतिबंध है. छात्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सोमवार को तीन छात्रों को मोबाइल के साथ पकड़े जाने पर परीक्षा से बाहर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है