पिछले वर्ष मार्च महीने से बंद है लॉन्च सेवा
हावड़ा. पिछले वर्ष भारी बारिश और उच्च ज्वार आने की वजह से शिवपुर लॉन्च घाट में जेटी के बह जाने और जेटी तक जाने वाले लकड़ी के ब्रिज के टूट जाने के बाद इस घाट से लॉन्च परिसेवा बंद है. कोलकाता से राज्य सचिवालय नबान्न आने वाले लोगों के लिए यह लॉन्च घाट बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन एक साल से इस घाट पर लॉन्च सेवा बंद रहने से मध्य हावड़ा के साथ कोलकाता के लोगों को परेशानी हो रही है. हाल ही में इस घाट की मरम्मत के लिए हुगली नदी जलमार्ग परिवहन सहकारी समिति ने हरी झंडी दी है. पिछले शनिवार को मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए इंजीनियर, कर्मचारी और श्रमिक पहुंचे भी, लेकिन बताया जा रहा है कि मरम्मत के लिए जिन उपकरणों की जरूरत है, वह अभी तक नहीं पहुंचे हैं. परिणामस्वरूप, मरम्मत कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है.
गौरतलब है कि पिछले 10 वर्षों में शिवपुर लांच घाट पर जेटी चार बार बह चुका है. पिछले वर्ष मार्च महीने में भी बारिश होने के दौरान जेटी पानी में बह गया और जेटी तक पहुंचने के लिए लकड़ी का ब्रिज भी टूट कर नीचे गिर गया. करीब एक साल यह लॉन्च घाट मरम्मत के इंतजार में है. हुगली नदी जलमार्ग परिवहन सहकारी समिति ने मरम्मत में देरी होने की वजह रुपये की कमी को बताया है. समिति का कहना है कि मरम्मत कार्य के लिए परिवहन विभाग को राशि आवंटित करनी है. समिति की ओर से कई बार पत्र लिखा गया था. हुगली नदी जलमार्ग परिवहन सहकारी समिति के निदेशक अजय दे ने कहा कि टेंडर प्रकिया में समस्या आने से मरम्मत कार्य शुरू करने में विलंब हो गया. अब मामला सुलझ गया है. उपकरण भी जल्द पहुंच जायेंगे.
जल्द मरम्मत कार्य को पूरा करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है