खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर ग्रामीण स्थित जामशोल इलाके में हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है. दल से बिछड़े तीन हाथियों ने सोमवार तड़के गांव में प्रवेश कर चार कच्चे मकानों को ध्वस्त कर दिया और खेतों में लगी फसलें व सब्जियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार, जामशोल गांव जंगल से बिल्कुल सटा हुआ है. जंगल में मौजूद तीन हाथी भोजन की तलाश में भटकते हुए गांव में घुस आये और जमकर तांडव मचाया. हाथियों ने एक-एक करके चार ग्रामीणों के कच्चे मकानों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही, किसानों के खेतों में लगी धान और अन्य मौसमी सब्जियों की फसलें भी रौंद डालीं. हाथियों के उत्पात की खबर मिलते ही स्थानीय वन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से तीनों हाथियों को सफलतापूर्वक जंगल की ओर खदेड़ा. वन विभाग ने एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को हिदायत दी है कि वे फिलहाल जंगल की तरफ न जायें. वन विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित ग्रामीणों को जल्द ही उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.
विभाग का कहना है कि हाथियों के इस दल को जल्द ही सुरक्षित रूप से इलाके से दूर खदेड़ दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

