ePaper

बंगाल में चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, अब सीईओ भी कर सकते हैं बीएलओ पर कार्रवाई

24 Jan, 2026 8:56 am
विज्ञापन
बंगाल में चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, अब सीईओ भी कर सकते हैं बीएलओ पर कार्रवाई

राज्य निर्वाचन अधिकारी

Election Commission: चुनाव आयोग ने बंगाल में SIR को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सीईओ अब स्वतः संज्ञान लेकर या डीईओ या ईआरओ की रिपोर्ट के आधार पर बीएलओ पर कोई भी कार्रवाई करने का निर्णय ले सकते हैं. सीईओ अस्थायी निलंबन का आदेश दे सकते हैं, विभागीय जांच शुरू कर सकते हैं या एफआईआर दर्ज कर सकते हैं.

विज्ञापन

Election Commission: कोलकाता : चुनाव आयोग ने बीएलओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. SIR में मिल रही गड़बड़ी को देखते हुए चुनाव आयोग ने बंगाल में बड़ा फैसला लिया है. बंगाल में अब मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है. राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग ने नियमों के अनुसार सभी राज्यों के सीईओ को यह अधिकार सौंप दिया है. सभी राज्यों के सीईओ को पत्र भेजा जा चुका है. पत्र में उन्हें निर्देश दिया गया है कि यदि किसी भी बीएलओ के खिलाफ कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो वे कानून के अनुसार तुरंत कार्रवाई करें.

दिल्ली से आदेश लेने की जरुरत नहीं

चुनाव आयोग से जारी पत्र के अनुसार बंगाल में सीईओ अपने दम पर अब निर्णय ले सकते हैं. विभागीय सूचना अधिकारी (डीईओ) या विभागीय सूचना अधिकारी (ईआरओ) की रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें निलंबन का आदेश देना, विभागीय जांच शुरू करना या एफआईआर दर्ज करना शामिल है. लंबे समय तक चुनाव आयोग सीईओ की अनुपस्थिति में निर्णय लेता था. अब यह स्वतंत्रता सीओ को दे दी गई है. अब किसी बीएलओ पर कार्रवाई के लिए दिल्ली से आदेश आने का इंतजार नहीं करना होगा. अब सारी कार्रवाई कोलकता से ही की जा सकती है.

अब केवल जानकारी दिल्ली भेजनी होगी

पत्र में कहा गया है कि सीईओ लापरवाही, दुराचार, आयोग के निर्देशों की जानबूझकर अवज्ञा करने पर सीधे कार्यारवाई कर सकते हैं. मतदाता पंजीकरण नियमों का उल्लंघन करने के लिए किसी भी बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकते हैं. सीईओ या डीईओ संबंधित बीएलओ को निलंबित कर सकते हैं. अनुशासन तोड़ने या कर्तव्य में लापरवाही के लिए विभागीय जांच के आदेश दे सकते हैं. उस स्थिति में, आयोग संबंधित अधिकारियों को सिफारिशें भेजेगा. इन सिफारिशों के आधार पर, कार्रवाई होगी और छह महीने के भीतर की गई कार्रवाई की जानकारी आयोग को दी जायेगी. यदि आवश्यक हो, तो डीईओ, सीईओ की मंजूरी से संबंधित बीएलओ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर सकता है.

Also Read: अभिषेक बनर्जी का भाजपा व चुनाव आयोग पर निशाना, बोले- अब SIR का खेल खत्म

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें