गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने चलाया अभियान
प्रतिनिधि, खड़गपुर .
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के मकरामपुर इलाके में पुलिस ने जुए के खिलाफ अभियान चलाते हुए आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया. जुए के सामान सहित एक लाख रुपये से अधिक नगद राशि को बरामद किया गया.
गौरतलब है कि पुलिस को मुखबिर से गुप्त जानकारी मिली थी कि एक मकान में जुए का कारोबार चल रहा है. जुआ खेलने के लिए जुआरी एकत्रित हुए हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी. एक विशेष टीम का गठन करने के बाद पुलिस ने अवैध जुए के अड्डे के खिलाफ अभियान चलाते हुए मकान को घेरा. अभियान के दौरान आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. जुए के अड्डे से जुआ खेलने का सामान सहित एक लाख 12 हजार 570 रुपये नगद बरामद किये गये. पुलिस का कहना है कि जुए के खिलाफ उनका लगातार अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

