17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध कोयला खनन-तस्करी के मामले में ईडी ने आठ लोगों को किया तलब

अवैध कोयला खनन और तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जांच तेज करते हुए आठ लोगों को समन जारी किया है.

कोलकाता. अवैध कोयला खनन और तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जांच तेज करते हुए आठ लोगों को समन जारी किया है. तलाशी अभियानों के दौरान जब्त किये गये दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों के आधार पर इन सभी से पूछताछ की जा सकती है. समन किये गये लोगों में तीन कोयला कारोबारी भी शामिल हैं. सभी को इसी सप्ताह सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में इडी कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया है. हालांकि समन जारी किये जाने को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इडी की जांच में सामने आया है कि छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में डिजिटल डाटा, लेनदेन से जुड़े अहम दस्तावेज और संपत्तियों के कागजात बरामद किये गये थे. जांच एजेंसी इन साक्ष्यों को सामने रखकर जांच के दायरे में आये लोगों से सीधे सवाल-जवाब करना चाहती है. इडी सूत्रों का दावा है कि जांच के दौरान कोयला कारोबार से जुड़े कुछ प्रभावशाली नेटवर्क के संकेत भी मिले हैं, जिनकी भूमिका की गहरायी से जांच की जा रही है. इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर कथित तौर पर ‘प्रोटेक्शन मनी’ के रूप में बड़ी रकम जमा किये जाने की जानकारी भी सामने आयी है. गौरतलब है कि गत नवंबर में इडी ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक साथ बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी. कोलकाता, आसनसोल और पुरुलिया के कई इलाकों के अलावा झारखंड के धनबाद में भी कार्रवाई की गयी थी. दोनों राज्यों को मिलाकर करीब 40 ठिकानों पर तलाशी ली गयी थी. पश्चिम बंगाल में ही लगभग 20 स्थानों पर, खासकर विधाननगर के एके ब्लॉक और सीएफ ब्लॉक में छापेमारी हुई थी.

इडी सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में की गयी कार्रवाई के दौरान करीब तीन करोड़ रुपये नकद, लगभग छह करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 120 संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद किये गये थे. इससे पहले आयकर विभाग ने ठेकेदार एलबी सिंह की कंपनियों पर छापेमारी कर लगभग 100 करोड़ रुपये नकद जब्त किये थे. बाद में सीबीआई ने बीसीसीएल से जुड़े कोयला टेंडर घोटाले में एलबी सिंह को आरोपी बनाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel