13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ इडी ने दाखिल की सप्लीमेंटरी चार्जशीट

पश्चिम बंगाल के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और वस्त्र मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ अदालत में सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल की है.

पूछताछ से दो बार गायब रहने के बाद इडी दफ्तर पहुंचे मंत्री

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और वस्त्र मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ अदालत में सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल की है. सिन्हा इस मामले में आरोपित किये गये दूसरे राज्य मंत्री हैं.

इससे पहले इडी ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इडी सूत्रों के अनुसार, कोलकाता स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में यह चार्जशीट दाखिल की गयी है. इससे पहले एजेंसी ने मंत्री सिन्हा के बोलपुर स्थित घर पर छापा मारा था, जहां से करीब 41 लाख रुपये नकद और उनका मोबाइल फोन जब्त किया गया था. इन तथ्यों का उल्लेख भी चार्जशीट में किया गया है. सिन्हा बीरभूम जिले की बोलपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं.

चार्जशीट दायर होने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “मैंने इस बारे में सुना है, लेकिन मुझे पूरी जानकारी नहीं है.” इडी ने मंत्री को 28 जुलाई और 31 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन दोनों बार वे उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे वे अचानक इडी कार्यालय पहुंच गये. सूत्रों की मानें तो निलंबित तृणमूल नेता और कथित बिचौलिए कुंतल घोष से पूछताछ के दौरान चंद्रनाथ सिन्हा का नाम सामने आया था. ईडी ने मंत्री और उनके परिवार की सभी चल-अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मांगे थे. जांच एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि आगे की कार्रवाई अदालत के निर्देशानुसार की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel