मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के साथ हुई बैठक में की अहम घोषणा
स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन में भी बढ़ोतरी का एलान
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के जूनियर चिकित्सक से लेकर वरिष्ठ डॉक्टरों व हाउस स्टाफ यानी स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन में वृद्धि करने की घोषणा की. अलीपुर स्थित धनधान्य ऑडिटोरियम में चिकित्सकों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों के वेतन में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. इंटर्न से लेकर पोस्ट डॉक्टरेट ट्रेनी तक के वेतन में बढ़ोतरी की जायेगी. इसके तहत वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों का वेतन प्रति माह 15 हजार रुपये बढ़ाया जायेगा, जबकि अन्य श्रेणियों के जूनियर डॉक्टरों का वेतन 10 हजार रुपये तक बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि डिप्लोमा धारक सीनियर रेजिडेंट, पोस्ट ग्रेजुएट सीनियर रेजिडेंट और पोस्ट डॉक्टरेट सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का वेतन 15 हजार रुपये तक बढ़ाया जायेगा. वहीं, इंटर्न, हाउस स्टाफ, पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी और पोस्ट डॉक्टरेट ट्रेनी डॉक्टरों के वेतन में 10 हजार रुपये की वृद्धि की जायेगी.डिप्लोमा धारक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को अब 80 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा, जो पहले 65 हजार रुपये था. पोस्ट ग्रेजुएट सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का वेतन 70 हजार रुपये से बढ़ाकर 85 हजार रुपये किया जायेगा. वहीं, पोस्ट डॉक्टरेट सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का वेतन अब 75 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है