26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खर्चे को लेकर डीएम ने की बीडीओ के साथ बैठक

लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार (वित्त आयोग) द्वारा भेजी गयी राशि इस वर्ष दिसंबर महीने तक खर्च करने की अवधि थी

दिसंबर तक धनराशि खर्च करने की है अवधि

संवाददाता, हावड़ा

लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार (वित्त आयोग) द्वारा भेजी गयी राशि इस वर्ष दिसंबर महीने तक खर्च करने की अवधि थी, लेकिन बताया जा रहा है कि ग्रामीण हावड़ा के दो से तीन ब्लॉक को छोड़ कर अधिकतर ब्लॉक में जरूरत के अनुसार यह धनराशि खर्च नहीं हुई है. महज एक महीने में पूरी धनराशि कैसे खर्च की जाये, यह अब प्रशासनिक अधिकारियों के लिए समस्या बन गयी है. खर्च नहीं किये जाने पर फंड को वापस भेज दिया जायेगा. हालांकि डीएम डॉ दीपाप प्रिया ने कहा कि समय के पहले ही सब काम पूरा कर लिया जायेगा. वहीं, डीएम ने सभी बीडीओ और ब्लॉक अधिकारियों के साथ बैठक कर काम में तेजी लाने और बाकी बची धनराशि को काम में लगाने का आदेश दिया है. डीएम ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. बकाया राशि का टेंडर हो चुका है. दिसंबर तक हर ब्लॉक में 90 फीसदी काम पूरा कर लिया जायेगा.

जानकारी के अनुसार, जिले के 14 ब्लॉक के लिए कुल 28 करोड़ 71 लाख 85 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं. यह रकम पंचायत समितियों के माध्यम से जल निकासी, सड़क, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य काम के लिए खर्च किया जाना है, लेकिन अभी तक 15 करोड़ 36 लाख 34 हजार रुपये ही खर्च हुए हैं. 13 करोड़ 35 लाख 46 हजार रुपये खर्च करना अभी बाकी है. खर्च क्यों नहीं किया गया, इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष बिन मौसम बरसात और चक्रवात आने की वजह से कई काम लटक गये. बागनान-1 नंबर ब्लॉक में सबसे कम काम हुआ. बागनान में जल निकासी के लिए बड़ी राशि आवंटित की गयी थी, लेकिन माॅनसून के कारण काम नहीं हो सका. अधिकारियों ने बताया कि टेंडर जारी हो चुका है. काम जल्द शुरू हो जायेगा. वहीं, बीडीओ मानस कुमार गिरि ने कहा कि बागनान में जल निकासी के लिए फंड आवंटित कर दिया गया है, लेकिन बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मन-मुताबिक काम नहीं हुआ है. सबसे अधिक खर्च उलबेड़िया एक नंबर ब्लॉक में हुई है. यहां एक करोड़ 33 लाख रुपये खर्च किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें