कोलकाता
. केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती कर सोमवार से नयी दर लागू होने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने बागुईहाटी के वीआइपी रोड स्थित कई बाजारों का दौरा किया. उन्होंने बाजारों में जाकर सामान की कीमतों का जायजा लिया. सामान की कीमतें कम हुई हैं या नहीं, श्री भट्टाचार्य ने इसे लेकर खरीदारों और विक्रेताओं से बातचीत की. रोजमर्रा की जरूरतों समेत कई उत्पादों की कीमतों में कमी आयी है. इसे लेकर भाजपा नेतृत्व ने खुद सड़कों पर उतर कर यह देखने बाजार पहुंचे थे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य के साथ कई नेता व कार्यकर्ता भी थे. मौके पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कम से कम 150 वस्तुओं की कीमतें कम हुई हैं. इससे आम उपभोक्ताओं को फायदा होगा. इतना ही नहीं, लोगों की क्रय शक्ति भी बढ़ेगी, यह मोदी सरकार का एक ऐतिहासिक कदम है. साथ ही, विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोगों, छोटे दुकानदारों, सभी पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा. इस मौके पर कोलकाता नाॅर्थ सबर्बन डिस्ट्रिक्ट के अध्यक्ष चंडीचरण राय, प्रदेश भाजपा नेता देवजीत सरकार, पीयूष कानोड़िया समेत अन्य मौजूद थे. इधर, भाजपा नेता व सांसद सुकांत मजूमदार ने भी कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्ला त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. मातृ पक्ष शुरू होने के बाद 150 से ज्यादा चीजों के दाम कम हुए हैं. यह देशवासियों के लिए एक तोहफा है. हालांकि, तृणमूल किसी भी स्थिति में जीएसटी कम करने का श्रेय भाजपा को देने को तैयार नहीं है.वहीं, तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी ने आंदोलन शुरू किया था, मोदी सरकार ने उनकी बात मानी. आखिरकार उन्हें लगा कि वोट तो निकल ही जायेंगे, इसलिए कटौती की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

