13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में द बंगाल फाइल्स की स्पेशल स्क्रीनिंग

महानगर में शनिवार को द बंगाल फाइल्स की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जहां फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अभिनेत्री पल्लवी जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे. हालांकि, इससे पहले सिनेमा हॉल चेन में फिल्म का ट्रेलर रिलीज रद्द कर दिया गया था. शनिवार को अलीपुर स्थित नेशनल लाइब्रेरी में फिल्म का विशेष प्रीमियर आयोजित किया गया, इसका आयोजन खोला हवा नामक संस्था द्वारा किया गया.

कोलकाता.

महानगर में शनिवार को द बंगाल फाइल्स की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जहां फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अभिनेत्री पल्लवी जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे. हालांकि, इससे पहले सिनेमा हॉल चेन में फिल्म का ट्रेलर रिलीज रद्द कर दिया गया था. शनिवार को अलीपुर स्थित नेशनल लाइब्रेरी में फिल्म का विशेष प्रीमियर आयोजित किया गया, इसका आयोजन खोला हवा नामक संस्था द्वारा किया गया. इस संगठन की पहचान एक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन के रूप में है. भाजपा के पूर्व सांसद स्वपन दासगुप्ता इस संगठन के अध्यक्ष हैं.

गौरतलब है कि राज्य सरकार के विरोध के कारण बंगाल के किसी भी सिनेमा हॉल में इसकी स्क्रीनिंग नहीं की जा रही है. इस बार यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के नियंत्रित क्षेत्र में आयोजित की गयी, जहां खचाखच भरे हॉल में लोगाें फिल्म को देखा और इसकी तारीफ की.

फिल्म पर पश्चिम बंगाल में लगे प्रतिबंध को लेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया. वहीं, फिल्म देख कर बाहर आये लोगों ने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक विमर्श को नया आयाम देने वाली प्रस्तुति है.

द बंगाल फाइल्स का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है, जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री खुद हैं. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म विवेक की जानी-मानी टूथ ट्रिलॉजी की तीसरी कड़ी है, जो भारत के काले इतिहास से जुड़ी सच्चाई पर रोशनी डालती है. इससे पहले विवेक अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स भी बना चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel