संवाददाता, कोलकाता.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने शुक्रवार को दक्षिण बंगाल और सुंदरबन क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत सीमा सुरक्षा व्यवस्था और संचालन की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा उपायों और परिचालन तैयारियों का व्यापक मूल्यांकन करना था, ताकि सुरक्षा तंत्र को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाया जा सके. बीएसएफ के पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी, दक्षिण बंगाल सीमांत के महानिरीक्षक करनी सिंह शेखावत व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सुंदरबन दौरे में उनके साथ रहे.
बीएसएफ के महानिदेशक चौधरी ने राजारहाट स्थित दक्षिण बंगाल सीमांत मुख्यालय में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक की. इस बैठक का उद्देश्य भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा स्थिति का मूल्यांकन और विभिन्न मोर्चों पर हुई प्रगति की समीक्षा करना था. बैठक के दौरान दक्षिण बंगाल सीमांत के महानिरीक्षक करनी सिंह शेखावत ने ऑपरेशनल तैयारियों और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी. महानिदेशक ने सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ रोकने के लिए जा रहे सशक्त प्रयासों और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को उच्चतम स्तर की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिया.
घुसपैठ और अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और नवाचारी रणनीतियों के अधिकतम उपयोग पर उन्होंने विशेष जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है