11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बयानबाजी से मुश्किल में फंसे दिलीप, केंद्रीय नेतृत्व खफा, मुकुल का कद बढ़ाने की लॉबी शुरू

Bengal news, Kolkata news : विवादित बयान के लिए सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) अपने बयानों को लेकर मुश्किल में फंस गये हैं. हाल में दिये गये बयानों और साक्षात्कार को लेकर पार्टी के सहयोगी नेता और केंद्रीय नेतृत्व में नाराजगी है. श्री घोष के बयान को लेकर पार्टी के सहयोगी नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से शिकायत की है.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : विवादित बयान के लिए सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) अपने बयानों को लेकर मुश्किल में फंस गये हैं. हाल में दिये गये बयानों और साक्षात्कार को लेकर पार्टी के सहयोगी नेता और केंद्रीय नेतृत्व में नाराजगी है. श्री घोष के बयान को लेकर पार्टी के सहयोगी नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से शिकायत की है.

दूसरी ओर, श्री घोष के प्रति नाराजगी के बीच तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए भाजपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल रॉय (Mukul Roy) के करीबी नेताओं ने दिल्ली दरबार में उनकी लॉबी तेज कर दी है. उन्हें केंद्रीय पदाधिकारी या राज्यसभा में सांसद बनाने की कयावद तेज कर दी है.

Also Read: 15 August Independence Day 2020 : स्वतंत्रता दिवस पर 30 देशों के प्रवासी बंगालियों से रूबरू होंगे कैलाश विजयवर्गीय व दिलीप घोष

इस बीच, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अगले सप्ताह फिर समीक्षा बैठक होगी. दिल्ली में होने वाली बैठक में प्रदेश भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), केंद्रीय सह प्रभारी शिवप्रकाश जी (Shivprakash ji) और सह पर्यवेक्षक अरविंद मेनन (Arvind Menon) सहित प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा (Rahul Sinha) समेत अन्य नेताओं के रहने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि पिछली बैठक में 20 लोकसभा सीटें यानी 144 विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई थी. इस बैठक में बाकी सीटों को लेकर चर्चा होने की संभावना है. बैठक में संबद्ध जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि समीक्षा बैठक 18 अगस्त को होने की संभावना है.

हालांकि, फिलहाल ट्रेन एवं विमानों की समस्या है. इस कारण आने-जाने में परेशानी है. बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात की संभावना है. इस मुलाकात के बाद श्री घोष से उनके बयानों के लिए जवाब- तलब किये जाने की संभावना है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें