कोलकाता. प्राइवेट बैंक का लोगो लगा हुआ व्हाट्सऐप अकाउंट से भेजे गये मैसेज में मौजूद लिंक पर क्लिक करना एक वृद्ध महिला को भारी पड़ गया. महिला के बैंक अकाउंट से करीब छह लाख रुपये शातिर ठगों ने उड़ा लिये. बुज़ुर्ग महिला ने इस बारे में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि वृद्धा साउथ कोलकाता के चेतला थानाक्षेत्र में एक घर पर रहती है. उसे हाल ही में एक व्हाट्सऐप मैसेज मिला. मैसेज में एक प्राइवेट बैंक का लोगो लगा था. उस प्राइवेट बैंक में बुज़ुर्ग महिला का अकाउंट भी है. उसे ऑनलाइन केवाइसी फॉर्म भरने को कहा गया, नहीं तो उसके अकाउंट के ट्रांज़ैक्शन बंद कर दिये जाने का डर दिखाया गया. पीड़िता का आरोप है कि साइबर जालसाजों ने एक नकली फॉर्म भी भेजा. बुज़ुर्ग महिला ने वह फॉर्म भर दिया. इसके साथ ही साइबर जालसाजों द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक कर दिया. जिसके बाद साइबर जालसाजों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया. इसके बाद बुज़ुर्ग महिला के अकाउंट से छह बार में दो लाख 45 हज़ार 714 रुपये निकाल लिये.
उसके बाद साइबर जालसाज़ों ने फिक्स्ड डिपॉज़िट से 3 लाख 56 हज़ार 765 रुपये निकाल लिये. पैसे निकालने का मैसेज मिलने के बाद उन्होंने बैंक से कॉन्टैक्ट किया, तभी उन्हें अहसास हुआ कि साइबर जालसाज़ों ने उनके पैसे चुरा लिये हैं. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कहा कि साइबर जालसाज़ों के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट के आधार पर जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

