संवाददाता, कोलकाता
महानगर कोलकाता में एक बार फिर पुरानी जर्जर इमारत के ढहने की घटना सामने आयी है. यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 10:05 बजे इंटाली थाना क्षेत्र के डॉ सुरेश सरकार रोड इलाके में हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बहुमंजिला जर्जर इमारत के दूसरे मंजिल का एक हिस्सा अचानक ढह गया. हादसे में दो लोग घायल हो गये, जिनकी पहचान मंजू लाहिड़ी (62) और रथिन सेन (79) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और कोलकाता नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. निगम ने एहतियात के तौर पर इमारत के खतरनाक हिस्से को ध्वस्त कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

