कोलकाता. महानगर में धीरे-धीरे डेंगू पांव फैला रहा है, जो त्योहारी मौसम में चिंता का विषय हो सकता है, इसलिए कोलकाता नगर निगम की ओर से लोगों को सचेत रहने का निर्देश दिया जा रहा है. इस संबंध में निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सेनगुप्ता ने बताया कि कोलकाता में सात सितंबर तक डेंगू के 509 मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया पिछले सप्ताह की तुलना में डेंगू के 74 मामले सामने आये हैं. पिछले साल सात सितंबर तक कोलकाता में डेंगू के 370 मामले सामने आये थे. ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस अवधि में डेंगू के मामले बढ़े हैं. वहीं, 2023 में सात सितंबर तक 2791 मामले सामने आये थे. उधर, डेंगू के बढ़ते मामलों पर मेयर फिरहाद हकीम ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि कोलकाता में बारिश में कमी आयी है. यह मौसम ही डेंगू के लिए अनकुल होता है. ऐसे में उन्होंने आमलोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने निगम के स्वास्थ्य विभाग और वार्ड पार्षदों को जागरूकता पर जोर देने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

