ईडी ने कलकत्ता हाइकोर्ट में दायर की याचिका कोलकाता. राज्य में राशन घोटाला मामले के आरोपी ज्योतिप्रिय मल्लिक और उनके करीबी अनिसुर रहमान की जमानत रद्द करने की मांग करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है. ईडी ने इसे लेकर दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं, जिसकी सुनवाई 12 सितंबर को न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष की एकल पीठ पर होने की संभावना है. गौरतलब है कि ईडी ने राशन वितरण घोटाले में राज्य के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को 27 अक्तूबर 2023 को गिरफ्तार किया था और 14 महीने बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था. वहीं, ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी अनिसुर रहमान को भी ईडी ने इसी मामले में अगस्त 2024 में गिरफ्तार किया था. ज्योतिप्रिय मल्लिक को जमानत मिलने के एक हफ्ते बाद अनिसुर रहमान को भी जमानत मिल गयी थी. ईडी ने अब दोनों की जमानत के आदेश को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है और उनकी जमानत रद्द करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

