चाकदा. नदिया जिले के चाकदा इलाके में नवविवाहित पति-पत्नी की रहस्यमयी मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतकों की पहचान 21 वर्षीय इंद्रजीत राय और 19 वर्षीय प्रिया राय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी कुछ ही दिन पहले हुई थी. परिवार के अनुसार, सोमवार की रात पूरे परिवार ने एक साथ भोजन किया था. इसके बाद इंद्रजीत और प्रिया अपने कमरे में सोने चले गये. मंगलवार सुबह दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद परिवार ने प्राथमिक उपचार की कोशिश की, लेकिन हालत बिगड़ने पर दोनों को कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही चाकदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मौत का कारण क्या था. कहीं दोनों ने कोई विषाक्त पदार्थ तो नहीं खाया? क्या यह आत्महत्या है या साजिश के तहत उनकी हत्या की गयी. परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. पड़ोसियों और रिश्तेदारों के अनुसार, दोनों के बीच किसी तरह की कलह की कोई जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

