13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हालीशहर में अर्जुन सिंह के करीबी भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

भाजपा ने लगाया सत्तारूढ़ दल पर आरोप, तृणमूल कांग्रेस ने किया खारिज

भाजपा ने लगाया सत्तारूढ़ दल पर आरोप, तृणमूल कांग्रेस ने किया खारिज

ईंट-पत्थर से बुरी तरह से मारा गया, की गयी हत्या की कोशिश

गंभीर हालत में कल्याणी एम्स में भर्ती

बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के करीबी माने जाने वाले एक सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता पर बुधवार रात हालीशहर के चितरंजन मोड़ से बाइक से घर लौटते समय ही रास्ते में रोककर जानलेवा हमला किया गया. ईंट-पत्थर से मारकर हत्या की कोशिश की गयी. गंभीर हालत में पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती है. घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस समर्थित लोगों पर आरोप लगाया है, जबकि तृणमूल ने इसे आपसी गुटबाजी करार दिया है. जानकारी के मुताबिक, जख्मी व्यक्ति का नाम निर्मल चंद्र दे उर्फ राजू दे है. वह हालीशहर नगरपालिका के 24 नंबर वार्ड के पाइपलाइन इलाके का निवासी है. बुधवार रात चित्तरंजन मोड़ से बाइक से वह घर लौट रहा था. तभी रास्ते में ही कुछ लोगों ने उसे रोका और उस पर हमला शुरू कर दिया. आरोप है कि बदमाशों ने उसे बाइक से गिराकर ईंट-पत्थर से बुरी तरह से हमला किया. वह वहीं गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया.

पीड़ित राजू ने आरोप लगाया कि वह भाजपा का कार्यकर्ता है, इसलिए उसकी हत्या की कोशिश की गयी क्योंकि रामनवमी के अवसर पर वह कार्तिक महाराज के साथ रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल हुआ था. उसका आरोप है कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने उसपर हमला किया. घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

हालीशहर टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रबीर सरकार ने कहा कि इस घटना के साथ तृणमूल का कोई संबंध नहीं है. यह भाजपा की आपसी गुटबाजी का नतीजा है. तृणमूल हिंसा में विश्वास नहीं करती है.

इधर, घटना को लेकर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने मार के बदले मार की चेतावनी दी. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थित बदमाश पुलिस के साथ मिलकर गुंडागर्दी कर रहे है. श्री सिंह हमले में जख्मी भाजपा कार्यकर्ता से मिलने कल्याणी एम्स गये थे. उन्होंने कहा कि अगर यह घटना भाजपा की गुटीय विवाद के कारण हुई है, तो अगर तृणमूल के भी किसी व्यक्ति पर हमला होता है, तो तृणमूल को रोना नहीं होगा, वह भी तृणमूल के गुटीय विवाद का नतीजा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel