संवाददाता, बैरकपुर.
दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने के बाद से लापता युवक का शव कूड़े के ढेर से बरामद किया गया. मृतक का नाम गणेश समाद्दार है. घटना उत्तर 24 परगना के दमदम के प्रमोदनगर की है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गणेश अपनी बहन को बताकर एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था. बुधवार तक उससे घरवालों का फोन पर संपर्क हुआ. फिर संपर्क नहीं हो पा रहा था. चिंतित परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. गुरुवार सुबह इलाके के लोगों ने प्रमोदनगर स्थित एक डंपिंग ग्राउंड में कूड़े के ढेर में एक हाथ निकला देखा. जब कूड़ा हटाया गया, तो युवक का रक्तरंजित शव मिला. घटना से हड़कंप मच गया. प्राथमिक जांच में लगा कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गणेश के परिजनों ने शव की पहचान की. उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस काे संदेह है कि किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या की गयी है. मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि किसी से कोई झगड़ा हुआ था या नहीं. बरानगर व दमदम थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

