22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदननगर में मिला हावड़ा के लापता रत्न व्यापारी का शव, हत्या की आशंका

हावड़ा के गोलाबाड़ी निवासी लापता रत्न व्यापारी वसीम अकरम (30) की गुत्थी आखिरकार मौत पर जाकर सुलझी.

पोस्टमार्टम और संयुक्त जांच जारी, कोई गिरफ्तारी नहीं

प्रतिनिधि, हुगली.

हावड़ा के गोलाबाड़ी निवासी लापता रत्न व्यापारी वसीम अकरम (30) की गुत्थी आखिरकार मौत पर जाकर सुलझी. बुधवार नवमी की शाम चंदननगर थाना पुलिस ने बेशोहाटा और लीचूतला इलाके के बीच स्थित एक आवास की तीसरी मंजिल का दरवाजा तोड़कर उसका शव बरामद किया. मृतक के हाथ-पांव टेप से बंधे हुए थे. कमरे से दो बड़े ट्रॉली बैग भी मिले, जिनमें से एक पर खून के धब्बे पाये गये. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि व्यापारी की हत्या कर शव को गायब करने की साजिश रची गयी थी. मृतक के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 28 अक्टूबर को वसीम की शादी तय थी, लेकिन उससे ठीक एक माह पहले 28 सितंबर की सुबह वह घर से निकला था. उसने घरवालों को बताया था कि वह चंदननगर में कारोबारी साझीदार काजी महसिन से मिलने जा रहा है.

उसके पास उस दिन करीब 60 लाख रुपये मूल्य के कीमती रत्न (पोखराज, चुन्नी और नीलम) थे. परिजनों का कहना है कि घर से निकलने के बाद वसीम से संपर्क नहीं हो रहा था. बार-बार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर वे लोग चिंतित थे. अगले दिन चंदननगर जाकर जब काजी के फ्लैट पर पहुंचे तो वह बंद मिला. इसके बाद गोलाबाड़ी थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी गयी. वसीम के भाई ने पुलिस को बताया कि काजी ने पहले कहा कि वसीम रात करीब साढ़े 10 बजे तक उसके पास था और वह उसे 30 हजार रुपये देकर विदा कर चुका है, लेकिन बाद में बयान बदलते हुए उसने कहा कि वसीम उसके पास आया ही नहीं था. भाई ने कहा, ‘हमारे भाई के हाथ-पांव बंधे मिले हैं. यह सुनियोजित हत्या है, जिसमें कई लोग शामिल हैं.’ उधर, घटना की खबर मिलते ही व्यापार जगत के कई लोग चंदननगर पहुंचे. उनका आरोप है कि काजी महसिन पहले भी कई व्यापारियों को ठग चुका है. किसी से पैसे नहीं लौटाये. किसी से हथियार दिखाकर बैग छीन लिया. उसके खूड़िगाछी स्थित पैतृक घर के पड़ोसियों ने भी उसके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज करायी हैं.

सूचना मिलते ही चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. डीसीपी चंदननगर अलकनंदा भवाल ने बताया कि चंदननगर थाना प्रभारी शुभेंदु बनर्जी के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाकर मृतक व्यापारी का शव बरामद कर लिया गया है. जांच हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के गोलाबाड़ी और चंदननगर थाने की पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेजा गया. खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel