बैरकपुर. बैरकपुर स्टेशन संलग्न शहीद मंगल पांडे सरणी इलाके में सोमवार दोपहर एक बहुमंजिली इमारत के तीसरे तल से एक पूर्व आईटी कर्मचारी का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. मृतक का नाम उज्ज्वल वेदजना (46) बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, उज्ज्वल के पिता की तीन साल पहले मौत हो चुकी थी. पिता की मौत के बाद से वह मानसिक रूप से बीमार रहता था. वह अधिक समय घर में ही रहता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों से घर से बाहर नहीं दिख रहा था. घर से दोपहर को दुर्गंध आ रही थी, इस पर आसपास के लोगों को संदेह हुआ. लोगों ने टीटागढ़ थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर से उज्ज्वल का सड़ा -गला शव बरामद किया. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

