शराब पार्टी में बुला कर हत्या कर दिये जाने की आशंका
संवाददाता, कोलकाता.
शुक्रवार की सुबह दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में दिल दहला देने वाली घटना हुई. बेगमपुर ग्राम पंचायत के 60 कॉलोनी इलाके में सड़क किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. युवक का गला रेता गया था. शव के पास शराब की बोतलें, ठंडा पेय और पानी की बोतलें पड़ी मिलीं. वहीं, पास की झाड़ियों से कई डिस्पोजेबल गिलास और शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुईं. स्थानीय लोगों के अनुसार, लकड़ी के पुल के पास युवक का शव देखा गया. घटना की सूचना मिलने पर बारुईपुर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अचेतावस्था में युवक को स्थानीय अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित किया गया. इसके बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृत युवक स्थानीय निवासी नहीं था. पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है. आशंका जतायी जा रही है कि युवक को शराब पार्टी में बुलाकर हत्या की गयी.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस इलाके में अंधेरा होते ही असामाजिक गतिविधियां शुरू हो जाती हैं. शराबखोरी और जुआ आम बात हैं और विरोध करने वालों को धमकी दी जाती है. सड़क पर टूटी बोतलों के कांच बिखरे रहते हैं. उधर, पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और युवक की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं. घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

