21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोखाधड़ी का आरोपी सीरियल स्टार्टअप फाउंडर कोलकाता पुलिस की हिरासत में

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नाटकीय घटनाक्रम में सीरियल स्टार्टअप फाउंडर अंकित माहेश्वरी को कोलकाता पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. सूत्रों के अनुसार, माहेश्वरी को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से उतरते ही पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें कोलकाता ले आया गया है. उनपर धोखाधड़ी और डाटा चोरी का आरोप लगा है.

कोलकाता.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नाटकीय घटनाक्रम में सीरियल स्टार्टअप फाउंडर अंकित माहेश्वरी को कोलकाता पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. सूत्रों के अनुसार, माहेश्वरी को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से उतरते ही पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें कोलकाता ले आया गया है. उनपर धोखाधड़ी और डाटा चोरी का आरोप लगा है.

इस बाबत कालीघाट थाने में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज है. सूत्रों के अनुसार इस साल मई में माहेश्वरी के अलावा शिशिर सिंह और कुछ अन्य के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, निवेशकों के फंड का दुरुपयोग और डेटा चोरी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी गयी है.

इसके बाद माहेश्वरी और सिंह ने अग्रिम जमानत के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया था, लेकिन एक सितंबर को जस्टिस जय सेनगुप्ता ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया. अदालत ने यह निर्णय इसलिए लिया, क्योंकि जमानत का आधार बनने वाली सबूतों में संभावित अनियमितताओं के संकेत मिले थे. दोनों ने 24 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में भी अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की, लेकिन इसे भी अस्वीकार कर दिया गया.

हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने माहेश्वरी को तीन सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने और नियमित जमानत के लिए आवेदन करने का आदेश दिया था. हालांकि, इसके बाद माहेश्वरी को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel