कोलकाता. दक्षिणपाड़ा युवा परिषद (साउथ दमदम) का दुर्गा पूजा पंडाल इस वर्ष ‘वंदे मातरम’ थीम पर तैयार किया गया है. पूजा समिति इस साल 66वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. आयोजकों ने बताया कि पंडाल के माध्यम से देश की प्रगति और मातृभूमि के प्रति गर्व का संदेश दिया गया है. वंदे मातरम गीत की प्रेरणा 150 वर्ष पहले साहित्य सम्राट बंकिम चंद्र चटर्जी की कलम से मिली थी. पंडाल में स्वतंत्रता संग्राम और मातृभूमि की पुकार को दर्शाने वाले ऐतिहासिक दृश्य एवं भव्य सजावट की गयी है. मुख्य आकर्षण में ऑडियो-वीज़ुअल माध्यम से उस समय की झलकियां और तस्वीरें प्रदर्शित की गयी हैं. समिति का उद्देश्य युवा पीढ़ी को मातृभूमि और इतिहास के प्रति सम्मान की भावना से जोड़ना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

