पुलिस आयुक्त ने किया उद्घाटन
हुगली. साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतों के निपटारे को अधिक सुचारु बनाने के उद्देश्य से चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट का साइबर क्राइम पुलिस थाना अब अधिक विशाल और सुविधाजनक परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है. चुंचुड़ा पुलिस लाइंस स्थित सीपी कार्यालय परिसर में नए साइबर क्राइम पुलिस थाने का उद्घाटन किया गया है. उद्घाटन चंदननगर पुलिस आयुक्त अमित पी जावलगी के हाथों हुआ. अब तक यह थाना चुंचुड़ा पुलिस लाइंस में ही दो कमरों के एक संकुचित स्थान से संचालित हो रहा था, जिससे आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता था. नये परिसर में शिफ्ट होने से साइबर अपराध से संबंधित शिकायत दर्ज कराने आये नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी. नये पुलिस थाने में अधिकारियों के लिए पर्याप्त वर्क स्टेशन, रिकॉर्ड कक्ष, जब्त सामग्री रखने के लिए अलग कमरे तथा पब्लिक हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है. पुलिस प्रशासन के अनुसार, इससे साइबर अपराध के मामलों की जांच और शिकायत निपटान की प्रक्रिया अधिक प्रभावी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

