हल्दिया. बुधवार सुबह 11:30 बजे दीघा के जगन्नाथ धाम मंदिर के ऊपर आसमान में एक खूबसूरत इंद्रधनुष दिखाई दिया, जो सूर्य को अपने आगोश में लेता दिख रहा था. दीघा जगन्नाथ धाम के न्यासियों में से एक राधारमण दास का मानना है कि जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर यह दिव्य दृश्य स्वयं भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद है. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

